भारत

राजनाथ सिंह ने लगाया आरोप, कहा- केसीआर के परिवार के ‘भ्रष्टाचार’ की दिल्ली में भी चर्चा – Utkal Mail


हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के शासन में राज्य में सत्ता का दुरुपयोग होने और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि केसीआर के परिवार के ‘भ्रष्टाचार’ की चर्चा सिर्फ राज्य में ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी है। राव को केसीआर के नाम से भी जाना जाता है। 

सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक एटाला राजेंद्र के हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र के जम्मीकुंटा में एक रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) शासन में तेलंगाना ‘विकास क्यों नहीं कर सका’, जबकि राज्य के लोग कुशल और मेहनती हैं। उन्होंने कहा, ‘10 वर्ष में तेलंगाना का विकास न केवल सीमित हुआ है, बल्कि यह ‘प्राइवेट लिमिटेड’ बनकर रह गया है। केसीआर के परिवार का (सरकार में) हस्तक्षेप क्यों है? आपको लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया है, आपके परिवार ने नहीं।’ 

सिंह ने कहा कि जब ‘गुजरात और देश के अन्य राज्य नौ से 10 साल में विकसित हो सकते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ सकती’ है, तो केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना का ‘विकास क्यों नहीं हुआ’। उन्होंने दलितों को तीन एकड़ जमीन देने और उनके हर परिवार को 10-10 लाख रुपये का अनुदान देने के केसीआर के वादे का जिक्र करते हुए पूछा कि कितने लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना के लोगों की उपेक्षा की जा रही है।

 सिंह ने कहा, ‘केसीआर के शासन में सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है और भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है।’ उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में महिलाओं को अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक 2029 या 2026 तक भी लागू हो सकता है। 

ये भी पढे़ं- पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत 

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button