IDFC फर्स्ट बैंक जुटाएगा 7,500 करोड़, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी – Utkal Mail

अमृत विचार। IDFC फर्स्ट बैंक के निदेशक मंडल ने वारबर्ग पिंकस LLC और अबू धाबी निवेश प्राधिकरण की इकाइयों को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन के जरिये 7,500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।
बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई अपनी बैठक में वैश्विक निवेशक वारबर्ग पिंकस एलएलसी से जुड़ी इकाई करंट सी इन्वेस्टमेंट्स बी.वी. को लगभग 4,876 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर तरजीही आधार पर जारी करने को मंजूरी दी।
साथ ही, अबू धाबी निवेश प्राधिकरण (ADI) की पूर्ण अनुषंगी कंपनी प्लैटिनम इनविक्टस B 2025 RSC लि. को 2,624 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बयान में कहा कि प्रस्तावित निर्गम शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।
ये भी पढ़े :
Gold Price Today: सोने की कीमत में तेजी जारी, 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर