खेल

IND vs PAK LIVE : पाकिस्तानी टीम हुई ऑलआउट, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 242 रनों का लक्ष्य…कुलदीप ने झटके 3 विकेट – Utkal Mail

दुबई। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (23 फरवरी) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराया था और वह इस मैच में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। दूसरी तरफ पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गया था और उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। 

पाकिस्तान ने 48 ओवर में 8 विकेट पर 233 रन बना लिए हैं। कुलदीप ने नसीम शाह (14 रन), सलमान आगा (19 रन) और शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को पवेलियन भेजा। उन्होंने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए।रवींद्र जडेजा ने तैय्यब ताहिर (4 रन) को बोल्ड किया। इससे पहले कप्तान मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने रिजवान को बोल्ड करके 104 रन की साझेदारी तोड़ी।

 इससे पहले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (23) और इमाम उल हक (10) पवेलियन लौट गये। बाबर को हार्दिक पांड्या की गेंद पर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने लपका जबकि इमाम उल हक अक्षर पटेल के सीधे थ्रो पर रनआउट हुए। भारतीय टीम को इस दौरान तब परेशानी हुई जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लगभग 20 मिनट तक मैदान से बाहर रहे। उन्होंने हालांकि जल्द ही मैदान पर वापसी करके गेंदबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा भी दुबई की गर्मी में असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। उनकी जगह शुभमन गिल ने कमान संभाली। रोहित बाद में मैदान पर लौट आये। 

उनकी टीम अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी-मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस के बाद कहा कि विकेट अच्छी नज़र आ रही है और उनकी टीम यहां अच्छा स्कोर खड़ा बनाने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाड़ी दुबई की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को एकादश में लिया गया हैं। 

टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता-रोहित शर्मा
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस से अधिक फर्क नहीं पड़ता, हालांकि उन्होंने कहा कि पिच धीमी रहने वाली है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच की तुलना में पिच अधिक धीमी नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि पिछला मैच उनकी टीम के लिए आसान नहीं था लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने एक टीम के तौर पर वापसी की वो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव। 

पाकिस्तान एकादश : इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान आगा, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ और अबरार अहमद। 

ये भी पढे़ं : Champions Trophy 2025 : हार्दिक पंड्या ने फिर से जीता प्रशंसकों का दिल, बोले-चैंपियंस ट्रॉफी में एक और अध्याय हमारा इंतजार कर रहा 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button