खेल

VIDEO : पीआर श्रीजेश ने सौंपी जर्सी, मनु भाकर ने दी पिस्टल…पीएम मोदी से मिले भारतीय खिलाड़ी…दिए गिफ्ट – Utkal Mail

नई दिल्ली।  पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात का पहला वीडियो सामने आया है। पीएम मोदी को भारतीय खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट दिए। निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को पिस्टल दी। वहीं रेसलर अमन सहरावत और हॉकी के योद्धा पीआर श्रीजेश ने जर्सी सौंपी, जिसपर भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम की ओर से पीएम को हॉकी स्टिक भेंट किया। पीएम मोदी ने इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित भी किया। 

बता दें कि पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को हुई और इसका समापन 11 अगस्त को हुआ। भारत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते। ओलंपिक गेम्स के लिए भारत का 117 सदस्यीय दल पेरिस गया था, जिसमें से ज्यादातर एथलीट्स लौट आए हैं। कुछ भारतीय खिलाड़ी अभी स्वदेश नहीं लौटे हैं। जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा जर्मनी में हैं, जहां उनकी सर्जरी होनी है। वहीं रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी।   

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल शूटिंग में मिला। मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज हासिल किया। फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया। उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे। तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया। फिर पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद रेसलर अमन सहरावत ने मेन्स 57 किलो फ्रीस्टाइल में ब्रॉन्ज जीता।

ये भी पढे़ं : पूरा भारत आपके साथ है, आप चैंपियन हो…विनेश फोगाट की अपील खारिज होने पर खेल जगत ने कहा 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button