भारत

IND vs NZ CT 2025 Final Live: भारत की बैटिंग शुरू, रोहित शर्मा और शुभमन गिल उतरे ओपनिंग के लिए – Utkal Mail

India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट दिया है। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) और डेरिल मिचेल (63) ने अर्धशतक जड़े।

स्पिनर कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को रविवार को भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया । डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाये जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े ।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला । न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरूआत करते हुए दस ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे । छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिये आये वरूण ने विल यंग को पवेलियन भेजा । वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया ।

कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा जब उनकी गुगली सीधे स्टम्प पर जा लगी । इसके साथ ही 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी भी खत्म हो गई जिसमें रविंद्र ने हार्दिक पंड्या को लगातार छक्का और दो चौके लगाये थे । उन्हें 28 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था ।

अगले ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन का रिटर्न कैच लपककर न्यूजीलैंड को सबसे करारा झटका दिया । न्यूजीलैंड ने 12 . 2 ओवर में 75 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे । भारत के चौतरफा स्पिन आक्रमण का कीवी टीम सामना नहीं कर सकी और अगली 81 गेंद में कोई चौका नहीं लगा ।

ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप को लांग आफ पर छक्का लगाकर इस दबदबे को तोड़ा । यदा कदा सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले कुलदीप और वरूण को पिच से काफी सहायता मिली । वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने रफ्तार के सहारे कीवी बल्लेबाजों को परेशान किया ।

भारतीय स्पिनरों ने 38 ओवर डाले और सिर्फ 144 रन दिये । वरूण ने फिलिल्स को आउट करके पांचवें विकेट की 57 रन की साझेदारी तोड़ी । फिलिप्स उनकी गुगली का शिकार हुए । दूसरे छोर पर मिचेल इक्के दुक्के रन लेकर स्कोर को आगे बढाते रहे और 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया ।

उन्होंने 46वें ओवर में शमी को दो चौके लगाये और ब्रेसवेल के साथ छठे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी भी की । शमी ने ही उन्हें पवेलियन भेजा और कवर्स में रोहित ने उनका कैच लपका । न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 50 रन बनाये ।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 Final : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को मिला 252 का टारगेट, वरुण-कुलदीप ने झटके 2-2 विकेट


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button