भारत
तेलंगाना चुनाव: BJP की पहली सूची जारी, टी. राजा और तीन सांसद समेत 12 महिलाओं को दिया टिकट – Utkal Mail
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी ने फिलहाल 52 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। इस सूची में तीन सांसदों को भी टिकट दिया गया है जबकि 12 महिलाओं को टिकट मिला है।
पार्टी ने गोशामहल से पार्टी के राज्य में एकमात्र विधायक टी, राजा सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि आज सुबह ही उनका निलंबन वापस लिया गया था। इसके बाद उन्हें फिर से टिकट देकर पार्टी ने अपनी रणनीति साफ कर दी है।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन की दी बधाई, बताया उन्हें उत्कृष्ट प्रशासक