भारत
दिल्लीः बवाना में फैक्टरी में लगी भीषण आग, विस्फोट से ढही इमारत – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक फैक्टरी में भीषण आग लगने के बाद विस्फोट हुआ और इमारत ढह गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘तड़के चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 17 गाड़ियां सेक्टर दो में घटनास्थल पर भेजी गईं।’’
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से परिसर में विस्फोट हुआ जिसके कारण इमारत ढह गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेः छत्तीसगढ़ः 87 लाख से अधिक इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, समाज की मुख्यधारा में लौटने का लिया निर्णय