निलंबित सांसदों के 27 प्रश्न, लोकसभा की प्रश्न सूची से हटाए गए – Utkal Mail
नई दिल्ली। लोकसभा में निलंबित विपक्षी सदस्यों की ओर से पूछे गए 27 सवालों को मंगलवार को प्रश्नों की सूची से हटा दिया गया। इसी तरह, विभिन्न मंत्रियों से एक ही सवाल पूछने वाले सदस्यों के समूह से कई निलंबित सांसदों के नाम हटा दिए गए। राजस्थान विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद लोकसभा से इस्तीफा देने वाले हनुमान बेनीवाल का नाम भी हटा दिया गया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस की अपरूपा पोद्दार और कांग्रेस की राम्या हरिदास द्वारा पूछे गए दो तारांकित प्रश्न हटा दिए गए।
इसके अलावा 25 अतारांकित प्रश्न भी सूची से हटाये गये। मंत्री तारांकित प्रश्नों का मौखिक उत्तर देते हैं और अतारांकित प्रश्नों का लिखित उत्तर देते हैं। तेरह दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर गृहमंत्री अमित शाह से जवाब की मांग करते हुए तख्तियां दिखाने और नारे लगाने के लिए सोमवार तक लोकसभा के 46 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका था।
ये भी पढ़ें- लोकसभा से 49 और विपक्षी सदस्य निलंबित, शशि थरूर, डिंपल यादव और दानिश अली समेत कई नेता शामिल