खेल
AUS vs IND 1st Test : पर्थ में आस्ट्रेलियाई टीम ऑलआउट, जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर झटके पांच विकेट…भारत को मिली इतनी लीड – Utkal Mail

पर्थ। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच के समय 104 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 46 रन की बढत मिली। भारत के लिए बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को तीन और मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलते हुए 37 रन जोड़े । भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे।
ये भी पढ़ें : Babu Banarasi Das C Division League: रैकान, ग्लोबल क्लब, टॉस क्लब और अभिजीत सिन्हा अकादमी ने हासिल किए पूरे अंक