विराट कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट आखिर क्यों हो रहा वायरल, इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से है कनेक्शन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल लंडन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच की चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शानदार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उनकी इस पारी के बाद भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने मार्करम की बल्लेबाजी की तारीफ की थी।
विराट कोहली ने ट्वीट में क्या लिखा था?
विराट कोहली ने 2018 में एडन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, “एडन मार्करम की बल्लेबाजी देखना एक आनंददायी अनुभव है!” यह ट्वीट विराट कोहली ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान पोस्ट किया था। उस मैच में केपटाउन में मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 322 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
WTC 2025 फाइनल में एडन मार्करम का प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में एडन मार्करम ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में तो वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। मार्करम 102 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि टेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। दोनों के बीच 143 रनों की मजबूत साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए सिर्फ 69 रन चाहिए।
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 212 रनों पर सिमटी, जबकि जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
यह भई पढ़ेः मार्करम की पारी ने मचाया धमाल, लॉर्ड्स में इतिहास रचने से मात्र 69 रन दूर दक्षिण अफ्रीका, जानिए किसकी होगी ट्रॉफी