धर्म

मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले में अब तक 15 लाख तीर्थयात्री कर चुके हैं परिक्रमा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम – Utkal Mail

मथुरा। मथुरा के मिनी कुंभ के नाम से मशहूर गोवर्धन में चल रहे मुड़िया पूर्णिमा मेले में अब तक लगभग 15 लाख तीर्थयात्री गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर चुके हैं और परिक्रमार्थियों का गोवर्धन आना जारी है। वैसे तो अधिकृत रूप से मेले की शुरूआत 15 जुलाई से हुई है, किंतु जो लोग मेले की भीड़भाड़ से दूर रहना चाहते हैं वे मेला शुरू होने के पहले ही गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर लेते है।

चूंकि इस बार मेला शुरू होने के पहले शनिवार और रविवार पड़ गया जिनमें सामान्यत: बहुत बड़ी संख्या में लोग गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करते हैं। इसी कारण परिक्रमार्थियों की संख्या अब तक इतनी अधिक हो गई। 

मेला अधिकारी विजय शंकर दुबे के अनुसार भी अब तक लगभग 15 लाख तीर्थयात्री गोवर्धन महाराज की परिक्रमा कर चुके हैं। चूंकि इस मेले में लगभग सवा करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने इस मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 

एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डे ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए लगभग चार हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। इनके अतिरिक्त तीन कम्पनी पीएसी और एक कम्पनी एसडीआरएफ/ फ्लड टीम और एक दर्जन दमकल की गाड़ियां लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 9 सुपर जोन, 21 जोन, 62 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 37 अस्थाई पुलिस चैकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा 31 वॉच टावर, 71 पार्किंग, 126 बैरियर, 5 खोया पाया केन्द्र, 6 स्वास्थ्य मोबाइल, 5 फायर बाइक और चार हाई प्रेशर वाटर मिस्ट्स भी लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए 51 इंस्पेक्टर, 368 सब इंस्पेक्टर, 43 महिला सब इंस्पेक्टर, 1867 हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल, 270 महिला कॉन्स्टेबल, 619 होमगार्ड, 2 एलआईयू इंस्पेक्टर, 10 एलआईयू सब इंस्पेक्टर ड्यूटी में लगाए गए हैं। इसके साथ ही मंदिरों और संवेदनशील स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। 

एसएसपी के अनुसार दण्डौती परिक्रमा और मानसी गंगा में सीधे स्नान पर रोक लगा दी गई है। इसलिए परिक्रमार्थियों के स्नान के लिए दर्जनों फव्वारे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया परिक्रमा मार्ग और उसके अगल बगल के कुण्डों में स्नान करने पर भी रोक लगाई गई है। साथ ही कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को हर कीमत पर बना कर रखा जाएगा।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button