भारत
कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में लगी आग, दमकल विभाग ने चार गड़ियां मौके पर – Utkal Mail
कोलकाता। कोलकाता के चांदनी चौक इलाके में स्थित एक बहु मंजिला इमारत में शनिवार को आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और दमकल विभाग ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया।
अधिकारी ने बताया कि आग पूर्वाह्न 10 बजकर करीब 25 मिनट पर लगी और इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग ने चार गड़ियां मौके पर भेजी। उन्होंने बताया, ‘‘अबतक आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है।’’ कोलकाता के बीचोंबीच बसा चांदनी चौक भीड़-भाड़ वाला इलाका है।
ये भी पढ़ें – चेन्नई हवाई अड्डे से ढाई करोड़ रुपये का सोना जब्त, तार के रूप में छिपाया गया था