IND vs WI : भारतीय महिला टीम ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला – Utkal Mail

वडोदरा। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले मैच में 211 रन से बड़ी जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। स्मृति मंधाना ने 91 रनों की पारी खेली थी। वहीं रेणुका सिंह ने 5 विकेट झटके थे। अब दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रिया मिश्रा
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, राशदा विलियम्स, डींड्रा डोटिन, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, जैदा जेम्स, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर।
ये भी पढे़ं ; भारत ने आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, निक्की प्रसाद करेंगी कप्तानी