खेल

IND vs SA : भारत के खिलाफ विदाई टेस्ट के लिए Dean Elgar बने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान  – Utkal Mail

सेंचुरियन। भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे डीन एल्गर केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिये चोटिल तेंबा बावुमा की जगह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान होंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यहां बृहस्पतिवार को पहले टेस्ट के बाद कहा कि बावुमा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। बावुमा को पहले दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैच में आगे नहीं खेल सके थे। उनकी गैर मौजूदगी में एल्गर ने ही कप्तानी की।

दक्षिण अफ्रीका ने पहला टेस्ट एक पारी और 32 रन से जीता । शतक जमाने वाले एल्गर को प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया । बावुमा की जगह जुबैर हमजा तीन जनवरी से केपटाउन में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे । एल्गर इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं । भारतीय टीम के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 2021 . 22 में पहला टेस्ट हारने के बाद उनकी कप्तानी में शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 . 1 से जीत दर्ज की थी। 

आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस की ईनामी राशि में 13 प्रतिशत की बढोतरी 
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस अधिकारियों ने 14 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू हो रहे वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम की ईनामी राशि में एक करोड़ आस्ट्रेलियाई डॉलर का इजाफा करने की घोषणा की है । टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग टिले ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अब इस ग्रैंडस्लैम की ईनामी राशि आठ करोड़ 65 लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर होगी। उन्होंने कहा, हमने आस्ट्रेलियाई ओपन में हर दौर के लिये ईनामी राशि बढाई है। ज्यादा इजाफा क्वालीफाइंग और शुरूआती दौर के मुकाबलों के लिये किया गया है। पहले दौर के क्वालीफायर को 31250 आस्ट्रेलियाई डॉलर मिलेंगे जो पहले से 20 प्रतिशत अधिक है । महिला और पुरूष चैम्पियन दोनों को 30 लाख 15 हजार आस्ट्रेलियाई डॉलर बतौर पुरस्कार मिलेंगे । पिछली बार एरिना सबालेंका ने महिला वर्ग में और नोवाक जोकोविच ने पुरूष वर्ग में खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें : IND vs SA : टीम इंडिया को एक और झटका, धीमी ओवर गति के लिए ICC ने लगाया जुर्माना…दो WTC अंक भी कटे 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button