बिहार: 17 दिन में 12 पुल गिरने पर नीतीश सरकार का एक्शन…11 इंजीनियर सस्पेंड, इनसे होगी लागत राशि की वसूली – Utkal Mail

पटना। बिहार में 17 दिनों में 12 पुल गिरने की घटनाओं के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पुलों के पुनर्निर्माण का भी आदेश दिया गया है। हालांकि राज्य जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि 9 पुलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। जिनमें से 9 बहुत पुराने और तीन निर्माणाधीन हैं।
उन्होंने बताया कि पुल गिरने के मामलों में उड़नदस्ता टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें इंजीनियर और ठेकेदारों की लापरवाही सामने आई है। ठेकेदारों ने गाद की उड़ाही में पुलों के पिलर और बुनियादी ढांचे का ध्यान नहीं रखा। जबकि इंजीनियरों ने पुलों की नियमित देखरेख में लापरवाही बरती। इसलिए इस मामले में 11 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जहां-जहां पुल गिरे हैं वहां के ठेकेदारों से पुलों की लागत राशि की वसूली की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अमूल आइसक्रीम के डिब्बे में निकला ‘कनखजूरा’, महिला को सोशल मीडिया से अपना पोस्ट हटाने के निर्देश