डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता 15 से, 10 मई तक होगी टीमों की एंट्री, करें आवेदन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल (अंडर 14) क्रिकेट प्रतियोगिता 15 मई से शुरू होगी। प्रतियोगिता में एंट्री भेजने की अंतिम तिथि 10 मई है। यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के सचिव खलीक अहमद ने देते हुए बताया कि यदि कोई क्लब या अकादमी अपनी टीम को शामिल करना चाहते हैं, तो एसोसिएशन के कार्यालय में एंट्री फार्म फीस के साथ जमा करा सकते हैं।
कोई क्लब या अकादमी एक टीम से अधिक की एंट्री लेना चाहती है, तो वह टीमों के नाम भरकर जमा कर दे। एक बार टीम देने के बाद उनके नामों में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। यदि किसी क्लब या अकादमी की टीम पूरी नहीं बन पा रही है तो उन खिलाड़ियों के नाम एसोसिएशन के कार्यालय में दे दें, जिससे उन खिलाड़ियों की अलग से एसोसिएशन के माध्यम से टीम तैयार की जा सके।
इसके लिए वहीं खिलाड़ी होने चाहिए, जिन्होंने अंडर- 14 ट्रायल के लिए फार्म भरा है, लेकिन टीम पूरी न होने के कारण नहीं खेल पा रहे हैं। एंट्री के लिए जो भी फार्म भरे जाने हैं, वह सब ग्रुप पर दिए जा रहे हैं, जहां से उनको डाउनलोड कर भरा जा सकता है।
यह भी पढ़ेः भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान! UNSC की मीटिंग से पहले भेजी रिक्वेस्ट, कहा- बंद कमरे में हो बात