भारत
जैसलमेर: तनोट से रामगढ़ आ रही पर्यटकों की कार पलटी, चालक की मौत…कई घायल – Utkal Mail

जेसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जहां तनोट से रामगढ़ आ रही पर्यटकों की एक कार पलट गई है। ये हादसा रणाऊ और घण्टियाली के बीच हुआ है। हादसे में कार सवार कई लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कार चालक दिलबर खान की मौत हो गई है। मृतक रोजानियों की बस्ती सम का निवासी है।
ये भी पढे़ं- ‘अनुपमा’ की पॉलिटिक्स में एंट्री, भाजपा में शामिल हुईं रूपाली गांगुली…लड़ेंगी चुनाव