विदेश
PM Modi Singapore Visit : ढोल बजाया, राखी बंधवाई…पीएम मोदी का सिंगापुर में हुआ भव्य स्वागत – Utkal Mail
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर में दो दिवसीय यात्रा पर गए हैं। सिंगापुर पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पीएम मोदी जैसे ही सिंगापुर के अपने होटल पहुंचे तो वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीएम ने लोगों को ऑटोग्राफ भी दिए। भारतीय मूल की महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भी बांधी। भारतीय समुदाय के लोगों के जोश को देखते हुए पीएम मोदी ने खुद भी ढोल बजाया। इस दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जमकर जयकारे भी लगे।
पीएम मोदी ने सिंगापुर पहुंच कर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मैं सिंगापुर पहुंच गया हूं, यहां हम भारत-सिंगापुर के रिश्तों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।
ये भी पढे़ं : PM Modi Singapore Visit : दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी