खेल
भारतीय हॉकी टीम ने चीन को उसी के घर में हराया, रिकॉर्ड 5वीं बार जीता एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब – Utkal Mail

हुलुनबुइर (चीन)। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना पांचवां खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने चीन को उसी के घर में 1-0 से करारी शिकस्त दी है। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। डिफेंडर जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान ने कोरिया को 5 . 2 से हराकर छह टीमों की स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया।
ये भी पढ़ें : IND vs BAN : रोहित शर्मा बोले- बांग्लादेश के लिए पूरी तरह से अलग रणनीति बनाने की जरूरत नहीं