Monsoon Session: पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला तीखा हमला, कहा- जिनको भारत का पक्ष नहीं दिखता है, उनको आईना दिखाने के लिए खड़ा हुआ हूं – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मैं इस सदन के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए यहां खड़ा हूं। जो लोग भारत का पक्ष नहीं देख पा रहे हैं, मैं उन्हें आईना दिखाने के लिए यहां खड़ा हूं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है। हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई, और यह ऐसी सजा थी कि आतंक के उन आकाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कहा था कि यह भारत के ‘विजयोत्सव’ का सत्र है, जब मैं ‘विजयोत्सव’ की बात कर रहा हूं, तो मैं कहना चाहूंगा- ये ‘विजयोत्सव’ आतंकी मुख्यालय को मिट्टी में मिलाने का है।” सदन में पीएम मोदी ने कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में जो क्रूर घटना घटी, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी, वो क्रूरता की पराकाष्ठा थी। ये भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सोचा-समझा प्रयास था। ये भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। आज मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकजुटता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।”
खबर अपडेट हो रही है…