भारत
आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत को मिला रूस का साथ, राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से की बात, पहलगाम हमले की निंदा की – Utkal Mail

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई है। पीएम मोदी के साथ फोन पर बातचीत में पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में रूस का पूर्ण समर्थन जताया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही।
खबर अपडेट हो रही है…