Delhi Elections: केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, कहा- डरी हुई है दिल्ली पुलिस – Utkal Mail

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का सोमवार को आरोप लगाया तथा दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है।
केजरीवाल ने दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार पर भी निशाना साधा और उन पर निजी लाभ के लिए लोकतंत्र से समझौता करने का आरोप लगाया।
केजरीवाल ने पूछा, ‘‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है।’’ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘आप’ और भाजपा के शासन की तुलना करते हुए कहा, ‘‘एक तरफ एक पार्टी आम आदमी के 25,000 रुपये प्रति माह बचा रही है और दूसरी तरफ एक पार्टी गुंडागर्दी में लिप्त है।’’
सीईसी राजीव कुमार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद नौकरी पाने के लिए लोकतंत्र को खतरे में नहीं डालें। देश के भविष्य को दांव पर नहीं लगाएं।’’ दिल्ली में पांच फरवरी को चुनाव होने हैं। भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में ‘आप’ के शासन को खत्म करने और कांग्रेस वापसी करने की कोशिश कर रही है। चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:-बजट सत्र: महाकुंभ भगदड़ पर लोकसभा में हगांमा, विपक्ष पर भड़के स्पीकर, कहा- जनता ने अगर नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही करिये