भारत

महुआ मोइत्रा का आरोप: तस्करों को ''3 किलोग्राम गोमांस'' ले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री शांतनु ने जारी किया पास – Utkal Mail

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर ‘‘तस्करों को पास जारी करने’’ का आरोप लगाया है। बहरहाल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने इस आरोप को खारिज किया है। 

मोइत्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कथित तौर पर शांतनु ठाकुर  द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र की तस्वीर साझा की और आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने ‘‘तस्करों’’ के लिए ‘‘3 किलोग्राम गोमांस’’ ले जाना सुगम बनाया था। तृणमूल नेता ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘केंद्रीय मंत्री ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए ‘पास’ जारी करने के वास्ते बीएसएफ के आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं। इस प्रकरण में तीन किलोग्राम के गोमांस की अनुमति दी गयी।’’ 

शांतनु ठाकुर ने कहा- यह आरोप निराधार है

बनगांव लोकसभा सीट पर मतुआ समुदाय के प्रतिष्ठित नेता ठाकुर ने कहा, ‘‘यह आरोप निराधार है। ऐसा लगता है कि महुआ मोइत्रा ने बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत बना ली है।’’ ठाकुर ने से कहा, ‘‘कोई सिर्फ 3 किलोग्राम गोमांस की तस्करी ही क्यों करेगा? क्या यह बेतुका नहीं है? वह जानती हैं कि स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए सीमावर्ती इलाकों में ऐसे पास जारी किए जाते हैं। उन्होंने जानबूझकर यह तथ्य छिपाया है।’’ 

मोइत्रा ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के आईटी प्रकोष्ठ के महासचिव नीलांजन दास की एक पोस्ट भी साझा की थी। दास ने एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें जियारुल गाजी नामक व्यक्ति का जिक्र है जिसके नाम पर कथित पास जारी किया गया।  

ये भी पढ़ें -NEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, अब अगस्त में इस दिन दो पालियों में होगी परीक्षा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button