जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में भारी गोलाबारी के बीच जवान शहीद, सेना बोलीं- जारी है अभियान – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया और उस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि चार आतंकवादियों को इलाके में घेर लिया गया है।
व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।’ उसने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है।
गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद जवान ने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सैनिकों को बुलाया गया है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है।
ये भी पढ़े : DU कैंपस पहुंचे राहुल गांधी, परिसर का दौरा कर ST, SC और OBC के छात्रों से कही ये बातें