प्रयागराज का बीएसएफ जवान बंगाल बार्डर पर शहीद : अचानक तबियत बिगड़ने से हालत हुई खराब – Utkal Mail

BSF jawan martyred: हंडिया के बरौत कस्बा के बीएसएफ जवान पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर तैनात थे। देर रात अचानक तबियत बिगड़ने के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया। उधर बीएसए वालों ने परिजनों को पीएम रिपोर्ट में करंट लगने की बात बताई है।
हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत कस्बा निवासी गुलाम मोहम्मद (45) पुत्र मुख्तार अहमद बीएसएफ के जवान थे। बंगाल के बॉर्डर पर तैनात थे। उनकी डिप्यूटी रात 12 बजे से छह बजे तक थी। बीती रात डिप्यूटी के दौरान गुलाम मोहम्मद की अचानक तबियत खराब हो गयी। उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। मृतक जवान के घर पर बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पिता मुख्तार ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बार्डर पर तैनाती के दौरान बेटे की तबियत अचानक बिगड़ी और मौत हो गई। जवान के भाई जियाउल हक ने बताया कि गुलाम मोहम्मद वर्ष 2005 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। आज सुबह छह बजे बीएसएफ की ओर से फोन आया था कि गुलाम मोहम्मद की मौत हो गई है। बंगाल बार्डर पर शव मिला है। परिवार वालों ने बताया कि गुलाम मोहम्मद की परिवार वालों से दो दिन पहले बात हुई थी लेकिन उन्होंने तबियत खराब होने की कोई बात नहीं बताई थी।
परिवार वालों को बीएसएफ ने बताया कि गुलाम मोहम्मद के पीएम रिपोर्ट में करंट लगने की बात बताई गयी है। पश्चिम बंगाल से शहीद जवान का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए सड़क मार्ग से प्रयागराज आ रहा है।
यह भी पढ़ें:- मथुरा पुलिस का दावा : कृष्ण की नगरी से कोसों दूर रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक