भारत
शराब घोटाला मामले में ईडी का शिकंजा, संजय सिंह के करीबी विवेक त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया – Utkal Mail
आप के नेता संजय सिंह को ईडी ने शराब घोटाला मामले में न्यायिक हिरासत में लिया है। संजय सिंह 5 दिनों की रिमांड पर है। वहीं कल सर्वेश मिश्रा जोकि संजय के करीबी बताए जाते है उन से ईडी ने पूछताछ की थी, और आज ईडी ने संजय सिंह के एक और करीबी विवेक त्यागी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
बताया जा रहा है कि इस मामले में ईडी दोनों को संजय सिंह के सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है। ईडी ने सर्वेश मिश्रा से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। बता दें ईडी का आरोप है कि शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने राज्यसभा के सदस्य सिंह के आवास पर दो बार में दो करोड़ रुपये नगद दिए थे। वहीं आप नेता संजय सिंह ने ईडी के इस दावे को खारिज किया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के पूर्व कर्मचारी के केरल स्थित आवास पर मारा छापा, लैपटॉप और फोन जब्त