IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीता, कोलकाता को पहले बल्लेबाजी का न्योता – Utkal Mail

कोलकाता। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें मैच में गुरुवार को टाॅस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही ठहराते हुये कहा “ पिच अच्छी लग रही है और यहां पर रन चेज करने में सहूलियत होगी।”
उन्होने कहा कि पिछले सीज़न भी उनकी टीम ने यहां अच्छा खेला था। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और उनकी टीम अपने ऊपर दबाव नहीं ले रही है। उधर केकेआर के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने कमिंस की बात का समर्थन करते हुये कहा कि टॉस जीतने की स्थिति में वह भी पहले गेंदबाज़ी ही करते।
रहाणे ने कहा कि मुंबई के मैच के बाद पूरी टीम ने एक साथ चर्चा की कि कैसे बेहतर किया जा सकता है और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है। केकेआर में एक बदलाव किया गया है, स्पेंसर जानसन की जगह मोईन अली की वापसी हुई है। जानसन ने पिछले तीन मैचों में सिर्फ एक सफलता हासिल की है। दोनो ही टीमों ने अब तक तीन तीन मैच खेेले हैं और दोनो को ही एक एक मैच में सफलता मिली है।
टीमे इस प्रकार हैं:
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट सब : मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रॉवमन पॉवेल, लवनीत सिसोदिया।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा,इशान किशन,नीतीश कुमार रेड्डी,हाइनरिक क्लासन,अनिकेत वर्मा,कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान),सिमरजीत सिंह,हर्षल पटेल,मोहम्मद शमी और ज़ीशान अंसारी। इम्पैक्ट सब : अभिनव मनोहर, ट्रैविस हेड, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- United Nations Games: संयुक्त राष्ट्र खेलों के दूसरे संस्करण का सह-आयोजक होगा भारत, योग और शतरंज में करेगा अगुवाई