India vs England: दो साल से भारतीय टीम से बाहर, फिर भी वापसी की उम्मीद, इंग्लैंड में खुलकर बोले रहाणे – Utkal Mail

India vs England Test: पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भले ही मौजूदा समय में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की योजनाओं से बाहर हों, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी लगन और राष्ट्रीय टीम में वापसी का सपना अब भी बरकरार है। 37 वर्षीय रहाणे आगामी घरेलू सत्र में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद पाले हुए हैं। रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 12 शतक और 26 अर्धशतकों के साथ 5077 रन बनाए हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में उनके प्रदर्शन में असंगति रही, जिसके चलते 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। तब से अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर युवा प्रतिभाओं पर ध्यान केंद्रित किया है। भले ही रहाणे इस समय भारतीय टीम का हिस्सा न हों, लेकिन वह इन दिनों इंग्लैंड में हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी की चाहत
हाल ही में रहाणे ने ‘स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट’ पर नासिर हुसैन के साथ बातचीत में अपने क्रिकेट के प्रति जुनून और वापसी की इच्छा को बेबाकी से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में होना सुखद अनुभव है। वह अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके में वही पुराना जोश बरकरार है। वह क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि वह कुछ समय के लिए इंग्लैंड में हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्रेनिंग किट साथ रखे हैं ताकि फिटनेस बनी रहे। भारत में जल्द शुरू होने वाले घरेलू सत्र की तैयारियां भी वह यहीं से कर रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी में दिखाएंगे कमाल
घरेलू क्रिकेट में रहाणे का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाता है। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए कई बार कप्तानी की और महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई। ऐसी उम्मीद है कि इस बार भी वह मुंबई की रणजी टीम की कमान संभालेंगे और अपने अनुभव से टीम को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। साल 2024-25 का घरेलू सत्र रहाणे के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यदि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनके लिए टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता फिर से खुल सकता है।
यह भी पढ़ेः Triangular Series: न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम में किया बदलाव, जानें किसे मिली टीम में जगह