'यह बजट देशवासियों की आकांक्षा का बजट है', Budget 2025 के ऐलान के बाद बोले पीएम मोदी – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में शनिवार को पेश वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को देशवासियों के आकांक्षाओं का बजट बताते हुए कहा कि इससे बचत, निवेश, उपभोग और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद इसके प्रस्ताव पर टिप्पणी करते हुए कहा, “आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने वाला बजट है।”
उन्होंने कहा कि हमने कई सेक्टर युवाओं के लिए खोल दिये हैं। यह क्षेत्र विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाने वाले हैं। यह बजट गुणक प्रभाव पैदा करने वाला बजट है। इस बजट से बचत, निवेश, उपभोग और आर्थिक वृद्धि बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना किस तरह बढ़ेगा, लेकिन इस बजट पर इस बात पर फोकस है कि नागरिकों की जेब कैसे बढ़ेगी, उनकी बचत कैसे बढ़ेगी और विकास के भागीदार कैसे बनेंगे। पीएम मोदी ने कहा, “यह बजट इसकी मजबूत नींव रखता है।”
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है बजट: अमित शाह