भारत

Gujarat by-election: विसावदर में AAP भारी अंतर से आगे, कडी से BJP की जीत की संभावना – Utkal Mail

अहमदाबाद। गुजरात में दो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को समापन के करीब पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने विसावदर सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आरामदायक बढ़त हासिल कर ली है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कडी सीट बरकरार रखने की उम्मीद है। 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुल 21 में से 18 चरण की मतगणना पूरी होने के बाद, ‘आप’ की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष इटालिया विसावदर में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 14,073 मतों से आगे हैं। चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 18 चरण के बाद इटालिया को 65,295 वोट मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 51,222 वोट मिले हैं।

अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी सीट पर 21 में से 16 चरण की मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 35,608 मतों के बड़े अंतर से आगे हैं। उन्नीस जून को हुए उपचुनाव में मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button