ICC World Cup 2023 LIVE : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया की पहले बॉलिंग – Utkal Mail
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं। गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
36 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने
36 साल बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है। इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में बना था। खास बात यह है कि उस समय भी मुकाबला चेन्नई के ही मैदान पर हुआ था। हालांकि भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था और उसे एक रन से हार झेलनी पड़ी थी।
वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय टीम ने हालिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पटखनी दी थी जिसके चलते उसके हौसले बुलंद हैं। वैसे भारत के लिए चिंता का सबब शुभमन गिल की फिटनेस हैं। डेंगू से जूझ रहे गिल आज का मैच मिस कर सकते हैं। वहीं ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है। चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग-11
भारत की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 : डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस/कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें : IND vs AUS World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली परीक्षा, चुनौती का सामना करने को तैयार है टीम इंडिया