भारत

पश्चिम बंगाल: राज्यपाल ने छह नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस विधायकों को दिलाई शपथ – Utkal Mail

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने सोमवार को विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस के छह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की मौजूदगी में विधायकों को शपथ दिलाई। 

राज्य में 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में जीतने वाले छह विधायकों में सीताई से संगीता रॉय, मदारीहाट से जयप्रकाश टोप्पो, नैहाटी से सनत डे, हरोआ से एस के रबीउल इस्लाम, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा और तालडांगरा से फल्गुनी सिंघाबाबू शामिल हैं। जैसे ही नवनिर्वाचित विधायकों को राज्यपाल ने शपथ दिलाई, तृणमूल कांग्रेस विधायकों ने ‘जय बांग्ला’ के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बोस का स्वागत किया और समारोह के बाद उन्हें विदा किया। 

पिछले सप्ताह विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय द्वारा विधायकों को शपथ दिलाने के अनुरोध हेतु बोस को अलग-अलग पत्र भेजे जाने के बाद विधानसभा की एक अधिसूचना में कहा गया था, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल द्वारा दो दिसंबर, 2024 को दोपहर 12.30 बजे विधानसभा भवन के विधान कक्ष में पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए छह नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है।’’

यह भी पढ़ें:-दिल्ली चुनाव से पहले अवध ओझा आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल ने दिलाई सदस्यता


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button