District Football League: आयुष के गोल ने डीसीए क्लब को दिलाई जीत,आज भी भिडे़ंगी चार टीम – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: मिलानी क्लब और डीसीए क्लब ने शनिवार को चौक स्टेडियम में खेले गए जिला फुटबॉल लीग के मुकाबलों में जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे। पहले मैच में मोहित और सौरभ के खेल की बदौलत मिलानी क्लब ने डिवाइन क्लब को 2-1 से हरा दिया। दूसरे मैच में आयुष क्लब ने स्काई क्लब को 2-1 से शिकस्त दी।
पहले मैच में मिलानी क्लब और डिवाइन क्लब के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत से दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर आक्रमण शुरू कर दिये। पहले हाफ में पहली सफलता मिलानी क्लब को मिली, जब मोहित ने छठें मिनट में डिवाइन क्लब की रक्षा पंक्ति को भेदते हुए बेहतरीन गोल दागा। 20 मिनट बाद ही डिवाइन क्लब ने हिसाब बराबर किया। डिवाइन की ओर से ताहिर अली ने मिलानी क्लब के खिलाड़ियों को छकाते हुए बेहतरीन फील्ड गोल किया और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। दूसरे हाफ में 49वें मिनट में मिलानी क्लब के सौरभ ने शानदार खेल दिखाया। गोलपोस्ट के पास पहुंच कर उन्होंने डी में मौजूद खिलाड़ी को फुटबॉल पास की और खुद गोल पोस्ट के निकट पहुंच गए। फिर उसी खिलाड़ी से मिले पास को सौरभ ने बिना कोई गलती किये विरोधी टीम के गोल पोस्ट में पहुंचा दिया और टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी जौ मैच के अंत तक कायम रही।
दूसरे मैच में डीसीए क्लब और स्काई ब्लू क्लब के मध्य भी शानदार भिड़ंत देखने को मिली। पहले हाफ में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर खूब हमले किए लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। दूसरे हॉफ में पहला गोल स्काई ब्लू क्लब की ओर से सचिन ने 38वें मिनट में किया और 1-0 की बढ़त हासिल की। लेकिन पांच मिनट बाद ही डीसीए क्लब ने हिसाब चुकता किया। 43वें मिनट में आयुष ने शानदार गोल किया और मुकाबला 1-1 से बराबर किया। 12 मिनट बाद एक बार फिर डीसीए के आयुष स्काई ब्लू की रक्षां पंक्ति में सेंध लगाने में कामयाब रहे और मैदानी गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी, जो कि मैच के अंत तक रही और डीसीए क्लब ने जीत दर्ज की।
आज का पहला मैच युवा क्लब और लीफा क्लब के बीच सायं 3:00 से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच स्काई ब्लू क्लब और अलीगंज वॉरियर क्लब के बीच शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा।
यह भी पढ़ेः इस बार खास है विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस, 2300 से अधिक डॉक्टर करेंगे मुफ्त इलाज