बरेली: स्मार्ट रोबोट डिजाइन के पेटेंट को मिली मंजूरी, तैयार होने के बाद मिलेंगे ये फायदे – Utkal Mail

बरेली, अमृत विचार: बरेली कॉलेज के शिक्षकों की ओर साक्षात्कार के लिए तैयार किए गए स्मार्ट रोबोट के डिजाइन के पेटेंट को भारत सरकार से मंजूरी मिल गई है। इस रोबोट के इस्तेमाल से साक्षात्कार की प्रक्रिया आसान होगी और इसका लाभ साक्षात्कार लेने और देने वाले दोनों को मिलेगा।
इससे साक्षात्कार के समय साक्षात्कारदाता के चेहरे के भावों, उनकी शारीरिक भाषा, उनके प्रदर्शन आदि की उनको त्वरित प्रति पुष्टि प्राप्त होगी। इसके साथ ही साक्षात्कारकर्ता को पक्षपात रहित मूल्यांकन पद्धति द्वारा सबसे उत्तम अभ्यर्थी के चयन में सहायता मिलेगी।
इस स्मार्ट प्रणाली में एक कैमरा है जो साक्षात्कारदाता के चेहरे के भावों, उनकी शारीरिक भाषा, उनके प्रदर्शन आदि को रिकॉर्ड कर और कृत्रिम बुद्धि आधारित अल्गोरिथम उसका सही और सटीक विश्लेषण करने में सहायता करेगी। रोबोट डिजाइन बनाने वाली टीम में बरेली कॉलेज के डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अभिषेक शर्मा और डॉ. सारा बासु और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: चिहुआहुआ से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, जानकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने