खेल

AUS-W vs IND-W: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का ऐलान, एलिसा हीली-Lauren Cheatle को मिली जगह – Utkal Mail


मेलबर्न। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली और बायें हाथ की तेज गेंदबाज लौरेन चीटल को अगले महीने भारत का दौरा करने वाली आस्ट्रेलिया की महिला टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मेग लानिंग के संन्यास के बाद कप्तान की घोषणा नहीं की है। टीम की रवानगी से पहले कप्तान के नाम का ऐलान होगा। 

ऑस्ट्रेलिया को नौ से 21 जनवरी के बीच मुंबई में भारत के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। टेस्ट और वनडे वानखेड़े स्टेडियम पर और टी20 डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जायेगा । चीटल चार साल बाद आस्ट्रेलियाई टीम में लौटी है। उन्होंने महिला बिग बैश में सिडनी सिक्सर्स के लिये 19 विकेट लिये हैं। 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम : डार्सी ब्राउन, लौरेन चीटल (टेस्ट में), हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (टी20 में) , एलिसा हीली, जेस जोनासन, एलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, अन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : विजय के रथ पर सवार टीम इंडिया की सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने होगी असल परीक्षा 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button