खेल

लखनऊः पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दम, उप-मुख्यमंत्री ने की कमेंट्री – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: माथे पर तिलक और शरीर पर मिट्टी पोत कर पहलवान अखाड़े में कूद खड़े। एक-दूसरे को चित करने के लिए पहलवानों ने अखाड़ों में खूब जोरआजमाश की। कहीं इनामी कुश्ती तो कहीं अपनी बादशाहत कायम रखने को कुश्ती के मुकाबले में पहलवानों दम दिखया। नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को शहर के विभिन्न अखाड़ों में कुश्ती के आयोजन हुए। अमीनाबाद में गूंगे नवाब पार्क के पास, चौक स्थित गोमती अखाड़ा और गणेशगंज स्थित स्व. गिरधारी पहलवान अखाड़े में पहलवानों ने जीत के लिए जोरआजमाइश की। चौक स्थित गोमती अखाड़े में कुश्ती देखने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुश्ती के प्रशिक्षकों को जहां सम्मानित किया वहीं कुश्ती में उतरे पहलवानों को उत्साह भी बढ़ाया।

उप मुख्यमंत्री ने की कमेंट्री

चौक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पहुंचते ही पहलवानों के साथ ही आयोजकों का उत्साह दोगुना हो गया। यहां पर उप मुख्यमंत्री हल्के-फुल्के मूड में नजर आये। उन्होंने माइक संभाला और कमेंट्री शुरू कर दी। कमेंट्री में बोले, अब लाल वाले पहलवान अपने सामने वाले पहलवान को चित करने का प्रयास कर रहे है। विरोधी पहलवान भी हार मानने का तैयार नहीं है। देखते हैं इसमें कौन जीतता है। अरे, यह तो अलग हो गए। लो, एक बार फिर से मैदान में आमने-सामने आ गए हैं। उनके कमेंट्री के मनमोहक अंदाज पर खिलाड़ी जहां पूरी ताकत लगा रहे थे वहीं दर्शकों और आयोजकों ने उनकी कमेंट्री पर खूब तालियां बजाई। भाजपा नगर अध्यक्ष आनंद दिवेदी, महंत देव्यागिरी और वोवीनाम एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश कलारीपयटटू सीईओ प्रवीण गर्ग, पंडित कमला शंकर अवस्थी और नीरज अवस्थी भी यहां मौजूद रहे। इन लोगों ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर कुश्ती की शुरुआत की।

कुश्ती के सीनियर वर्ग में विजेता रहे ललित अवस्थी, कपिल साहू, हिमांशु कश्यप, सर्वेश कश्यप को 11-11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग में पहलवान ललित अवस्थी, दर्श पाण्डेय, संस्कार मिश्रा को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उप मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर उप मुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक् ने उस्ताद गोपाल साहू, काके चोपड़ा, डीपी सिंह, संजय सिंह, डॉ. उमंग, एनके शर्मा, बच्चा मेहरोत्रा, अंकुर दीक्षित, जयआनंद , सनी साहू को भी सम्मानित किया। गिरधारी पहलवान अखाड़े में दस वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के पहलवानों ने जीत के लिये जोरआजमाइश की। यहां पर रामसेवक प्रथम, अनरुद्ध द्वितीय और पिंटू रावत तीसरे स्थान पर रहे। अमीनाबाद स्थित अखाड़े में भी पहलवानों ने जीत के लिए खूब दांव पेंच दिखाये।

यह भी पढ़ेः NEET UG 2024: प्रथम चरण की काउंसिलिंग 20 अगस्त से


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button