कोलकाता रेप-मर्डर केस: हड़ताल रहेगी जारी, टास्क फोर्स में रेजिडेंट डॉक्टर्स को शामिल करने की मांग – Utkal Mail
लखनऊ, अमृत विचार। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध का मामला, न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद भी खत्म नहीं हुआ है। डॉक्टरों की सुरक्षा में गठित टास्क फोर्स में रेजिडेंट्स को शामिल करने समेत कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में बुधवार को 9वें दिन भी जारी रहा। रेजीडेंट्स चिकित्सकों ने अपने अपने संस्थानों में प्रदर्शन स्थल पर ही कुछ मरीजों को देखकर अपनी मरीजों के प्रति संवेदनशीलता भी दिखायी।
यूपी आरडीए के अध्यक्ष डॉ.हरदीप जोगी का कहना है कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनायी गई 11 सदस्यीय टास्क फोर्स में तीन से चार रेजीडेंट्स चिकित्सकों को प्रतिनिधित्व दिया जाय। राज्य सरकारों से सुरक्षा को लेकर एक्शन प्लान बनाने की मांग है, जिसमें घटना के बाद छह घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही कार्रवाई सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा सुरक्षा के मसले को राज्य सरकार को संदर्भित किया गया है,मगर अभी तक राज्य सरकार की तरफ से किसी प्रकार का कोई पत्र या जवाब हम लोगों को नहीं प्राप्त हुआ है। आरडीए अध्यक्ष ने कहा कि आज आईएमए पदाधिकारियों के साथ संपन्न बैठक में भी हड़ताल खत्म न करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि अभी तक हम डॉक्टरों को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिली है।
मालूम हो कि रेजिडेंट्स चिकित्सकों की हड़ताल का असर राजधानी समेत झांसी, अयोध्या, देवरिया, शहजहांपुर,नोएडा आदि जिलों में देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: SDM साहब को पुलिसकर्मी ने पीटा! भारत बंद में हो गया बवाल…देखें VIDEO