ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में भयंकर तूफ़ान, एक की मौत…सवा लाख से अधिक घरों में बिजली गुल – Utkal Mail
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में क्रिसमस की रात राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आये तेज तूफान के कारण एक महिला की मौत हो गयी जबकि इसके चलते सवा लाख से अधिक घरों में बिजली गुल हो गयी। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय समाचार पत्र द कूरियर-मेल के अनुसार गोल्ड कोस्ट शहर के एक उपनगर हेलेंसवेल में 50 वर्षीय महिला की सड़क पर चलते समय एक पेड़ गिरने से मौत हो गयी।
अखबार ने कहा कि गोल्ड कोस्ट सीनिक रिम और लोगान में तूफान के चरम के दौरान लगभग 1,27,000 घरों में बिजली नहीं थी। क्रिसमस की रात दक्षिण पूर्व क्वींसलैंड में आए घातक तूफ़ान, घरों को नष्ट करने और पेड़ों को गिराने के बाद स्थानीय बिजली कंपनी एनर्जेक्स के कर्मचारी 875 गिरी हुई बिजली लाइनों की मरम्मत करने के लिए दौड़ पड़े, क्योंकि बिजली कई दिनों तक नहीं तो कई दिनों तक गुल रह सकती है।
तूफान की चेतावनी मंगलवार दोपहर को जारी की गई, जिसमें ब्रिस्बेन के कुछ उपनगरों में गोल्फ की गेंद के आकार की ओलावृष्टि हुई, जबकि दक्षिण पूर्व क्वींसलैंड लगातार हिंसक मौसम की मार झेल रहा है। ऑस्ट्रेलियाई एबीसी न्यूज ब्रॉडकास्टर ने शनिवार को बताया कि असामान्य मौसम पैटर्न के कारण इस साल क्रिसमस की अवधि के दौरान पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में हिंसक तूफान आने के आसार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोटक तूफान का दौर आयेगा क्योंकि अंटार्कटिका से निकलने वाली ध्रुवीय हवा क्रिसमस की पूर्व संध्या से बॉक्सिंग डे तक या रविवार से मंगलवार तक सीधे दक्षिणपूर्वी राज्यों में बहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- VIDEO : रितेश पांडेय का गाना ‘Jhumka Tutal Ho’ रिलीज, दर्शकों को आएगा बहुत पसंद