Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, चीन ने बढ़ाया मदद का हाथ… 2 लाख डॉलर की करेगा सहायता – Utkal Mail
बीजिंग। चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि वह पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के पश्चिम में आए विनाशकारी भूकंप के परिणामों को कम करने के लिए अफगान रेड क्रिसेंट को आपातकालीन मानवीय सहायता के रूप में 2 लाख डॉलर प्रदान करेगा।
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी रेड क्रॉस सोसाइटी ने राहत और बचाव कोशिशों को सुविधाजनक बनाने के लिए रविवार को इस फैसले की घोषणा की।
इससे पहले तालिबान के राजनीतिक कार्यालय (आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के अंतर्गत) के प्रमुख सुहैल शाहीन ने कहा कि अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में भूकंप पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए 10 बचाव दल काम कर रहे हैं, जिनके पास दवा, बुनियादी आवश्यकता और टेंट की कमी है। पश्चिमी अफगानिस्तान में शनिवार को 6.4 तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,400 से ज्यादा हो गई है।
ये भी पढ़ें:- Israel-Palestine conflict : इजराइल ने गाजा पर बरसाए बम, 1 लाख 23 हजार फिलिस्तीनियों ने छोड़ा अपना घर