मेस्सी और अल्बा पर लगा प्रतिबंध, इंटर मियामी ने जताई नाराजगी – Utkal Mail

फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका)। मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी और जोर्डी अल्बा को ऑल-स्टार मैच में हिस्सा न लेने के कारण एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ उनके क्लब इंटर मियामी ने कड़ा विरोध दर्ज किया है। क्लब के मालिक जॉर्ज मास ने शुक्रवार को इस निलंबन पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘‘यह समझ से परे है कि एक प्रदर्शनी मैच में शामिल न होने पर खिलाड़ियों को सीधे निलंबित कर दिया जाए।’’
मेस्सी और अल्बा को एमएलएस और मैक्सिको की लीगा एमएक्स के बीच होने वाले ऑल-स्टार मैच के लिए चुना गया था, लेकिन दोनों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया। मेस्सी ने व्यस्त शेड्यूल के चलते आराम करने का फैसला किया, जबकि अल्बा अपनी पुरानी चोट से उबर रहे हैं। मास ने बताया कि क्लब ने ही दोनों खिलाड़ियों को इस मैच से बाहर रखने का निर्णय लिया था। एमएलएस के नियमों के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी बिना लीग की अनुमति के ऑल-स्टार मैच में नहीं खेलता, तो उसे एक मैच के लिए निलंबित किया जाता है।
यह भी पढ़ेः FIDE Womens WC: फिडे महिला विश्व कप में पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी होगा विजेता, टूर्नामेंट विजेता पर गोदी पैसों की बारिश