मोदी, राजनाथ और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष ने वायु सेना दिवस की दी शुभकामनाएं – Utkal Mail
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने 92 वें वायु सेना दिवस के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधान मंत्री ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा , “ वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं।
Best wishes to all air warriors and their families on Air Force Day. India is proud of the valour, commitment and dedication of the Indian Air Force. Their great service and sacrifice ensure our skies are safe. pic.twitter.com/HJ5coUq2eP
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2023
भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है। उनकी महान सेवा और बलिदान सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है।” सिंह ने कहा कि वह वायु सेना की 91 वीं वर्षगांठ पर इस जांबाज सेना के सभी अधिकारियों तथा वायुसैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी को देश को सुरक्षित रखने वाले वायु यौद्धाओं पर गर्व है। वायु सेना एक ऐसा अभेद्य बल है जिसकी ताकत की कोई सीमा नहीं है । जनरल चौहान ने सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर भारतीय वायु सेना के लगभग एक शताब्दी के अटूट समर्पण और अद्वितीय सेवा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा, “ जब हम इस मील के पत्थर का जश्न मनाते हैं, हम उन बहादुरों को भी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका साहस, वीरता और समर्पण भारतीयों की पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।” उल्लेखनीय है कि वायु सेना रविवार को अपना 92 वां स्थापना दिवस मना रही है । इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बमरौली वायु सेना स्टेशन पर मुख्य समारोह में भ्वय परेड का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें- Israel Attack: मेघालय के 27 ईसाई यरुशलम में फंसे, CM संगमा ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद