अमेरिकी सेना का विमान भारतीय प्रवासियों को लेकर पहुंचा अमृतसर – Utkal Mail

अमृतसर। अमेरिका का मिलिट्री विमान अवैध प्रवासी भारतीय नागरिकों को लेकर आ गया है। अमेरिका का यह विमान पंजाब स्थित अमृतसर में गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ है। इस विमान में 104 लोग सवार थे, जिसमें कई बच्चे भी बताए जा रहे हैं।
दरअसल, अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है। यही वजह है कि मंगलवार को एक अमेरिकी सैन्य (मिलिट्री) सी-17 विमान अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर भारत के लिए रवाना हो गया था। करीब 24 घंटे के बाद भारतीय नागरिकों को लेकर विमान बुधवार को अमृतसर पहुंच गया है। अमेरिका में रह रहे भारतीयों का यह पहला निर्वासन बताया जा रहा है।
अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए लोगों को लेकर अमृतसर पहुंचा विमान
इस विमान में 104 भारतीयों के होने की पुष्टि#America | C-17 | #Punjab | Amritsar pic.twitter.com/IzUwGvMc0x
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 5, 2025
समाचार अपडेट किया जा रहा है…