बाराबंकी : धूमधाम से मना खालसा साजना दिवस, लोगों ने छका लंगर – Utkal Mail

बाराबंकी : वैशाखी पर्व के मौके पर रविवार को खालसा साजना दिवस लाजपत नगर के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान हजूरी रागी जत्था ने पांच सिखों के बलिदान के बारे में प्रकाश डाला गया। फिर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। उसके बाद सभी धर्मों के लोगों ने लंगर छका। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने वाहेगुरु के सजे दीवान पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
हजूरी रागी जत्थे के भाई तीरथ सिंह ने मौजूद लोगों से कहा कि आज के दिन श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज जी द्वारा संगत से उनके शीश की मांग की गई तब संगत में से पांच सिखों द्वारा गुरु के चरणों मे अपने शीश भेंट किये थे। उन्हें अमृत छकाकर सिंह सजाकर खालसा का रूप दे सिख धर्म की स्थापना की गई। उसके बाद खालसा दिवान की साजना की और बाद में उन्हीं पांच प्यारों द्वारा खुद अमृतपान करके सिंह सजे और तभी से ये बात प्रचलित है। आपे गुरु आपे ही चेला उसी पर्व को आज सिख समाज खालसा साजना के रूप मनाता है। गुरुद्वारे में पहले दीवान मे सुखमनी साहब का पाठ, नितनेम साहब जी का पाठ व उसके उपरांत हुजूरी रागी जत्था सरदार भाई तीरथ सिंह जी द्वारा कीर्तन किया गया।
उसके उपरांत चंडीगढ़ से आए भाई हरप्रीत सिंह और उनके साथियों द्वारा गुरुजस गायन किया। जिसे संगत ने बड़े प्यार से सुना। उसके उपरांत गुरु का लंगर वितरित किया गया। जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक साथ एक पंगत में बैठ कर छका। कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने माथा ठेका। राज्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज ने हमेशा राष्ट्रहित में अहम योगदान दिया है। आज पूरे देश में बैसाखी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भूपेन्द्र सिंह, अधिवक्ता संतोष सिंह, सेवादार सरदार चरनजीत सिंह, पूर्व प्रत्याशी सदर रामकुमारी मौर्य, नवीन सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार मनमीत सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार रणबीर सिंह, सतनाम सिंह, चरनजीत गाबा, प्रदीप जैन, रविनन खजांची, सरदार राजदीप सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, अधिवक्ता सरदार रविंद्रपाल सिंह, सुमित्रा कौर, रंजीत कौर, नरेंद्र कौर, सुरजीत कौर, इंदरजीत कौर, कवलजीत कौर, तनमीत सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार तनप्रीत सिंह, सनी सिंह, मलकीत सिंह, प्रीत सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार तेजपाल सिंह, रौनक सिंह, गोविंद सिंह और मलकीत सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर