खेल

Playoff में पहुंचने का सपना अभी बाकी हैं… पंजाब से मिली हार के बाद बोले ऋषभ पंत- हम हालात बदल सकते हैं – Utkal Mail

धर्मशाला। खराब प्रदर्शन से निराश लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अभी भी आईपीएल प्लेआफ में प्रवेश की उम्मीद छोड़ी नहीं है और उनका मानना है कि बाकी तीन मैचों में उनकी टीम हालात बदल सकती है। बल्लेबाजों के एक बार फिर खराब प्रदर्शन के कारण लखनऊ को रविवार को पंजाब किंग्स ने 37 रन से हराया। लखनऊ के अब 11 मैचों में दस अंक है और तालिका में वह सातवें स्थान पर है। टीम का नेट रनरेट माइनस 0.47 है और सिर्फ बाकी तीन मैच जीतने से पंत की टीम प्लेआफ में नहीं पहुंच सकेगी। 

पंत ने मैच के बाद कहा,‘‘सपना अभी भी बरकरार है। अगर हम अगले तीन मैच जीत जाये तो हालात बदल सकते हैं।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि 236 रन का लक्ष्य बहुत अधिक था और उनकी फील्डिंग भी औसत रही। उन्होंने कहा,‘‘हमने बहुत रन दे दिये। निर्णायक समय पर कैच टपकाने का खामियाजा भुगतना पड़ता है। हमने शुरूआत ही अच्छी नहीं की लेकिन यह होता है।’’ 

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा,‘‘सही समय पर सभी ने योगदान दिया जो अहम है।’’ उन्होंने 48 गेंद में 91 रन बनाने वाले प्रभसिमरन सिंह की तारीफ करते हुए कहा,‘‘जिस तरह से उसने बल्लेबाजी की, वह शानदार था। उसे देखकर बहुत अच्छा लगा।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमें फील्डिंग में सुधार करना होगा। आगे के मैचों में इस पर ध्यान देना जरूरी है।’’ 

यह भी पढ़ेः IPL 2025: जोश इंग्लिश को तीसरे नंबर पर भेजना कोई प्री-प्लानिंग नहीं, बोले पोंटिंग श्रेयस अय्यर ने बीच मैच में लिया फैसला 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button