साइबर ठगी का पर्दाफाश : फर्जी फर्म बनाकर 29.25 लाख की ठगी करने वाले चार गिरफ्तार – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार : फेसबुक पर फर्जी फर्म बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ रविवार को गोसाईंगंज पुलिस व साइबर क्राइम टीम ने किया। आरोपियों ने केले की उन्नत प्रजाति के पौधे बेचने के नाम पर कारोबारी अवधेश कुमार से 29.25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए। एडीसीपी दक्षिणी आर. बसंथ कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बाबूराव संभाजी माली (सांगली, महाराष्ट्र), कल्लाप्या पट्टदमथ, मो. रफीक तंबोली और बलप्पा बांदीवादर (सभी कर्नाटक निवासी) हैं।
कैसे दिया गया धोखा : 22 जून को फेसबुक पर फर्जी पेज के जरिए अवधेश से संपर्क किया गया। उन्हें ‘बायोप्लांट’, ‘शिव बायोप्लांट’, ‘आनंद शिवकुमार’, ‘साईं नर्सरी’ नाम से बने फर्जी पेजों के माध्यम से केले की पौध बेचने का झांसा दिया गया। अवधेश ने विश्वास कर लाखों की रकम इनके बताए खातों में ट्रांसफर कर दी, पर पौधे नहीं मिले। संपर्क करने पर आरोपी ने धमकी दी और फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गए।
जांच और गिरफ्तारी : एफआईआर दर्ज होते ही गोसाईंगंज पुलिस व साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई शुरू की। बाबूराव को महाराष्ट्र और अन्य आरोपियों को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया। चार लाख रुपये की रकम पुलिस ने फ्रीज कर दी है।
गिरोह की कार्यप्रणाली
- फर्जी फेसबुक पेज बनाकर देशभर में संपर्क करते थे
- किराए के बैंक खातों में रकम मंगाते और तुरंत निकाल लेते
- खाताधारकों को कमीशन देकर संपर्क खत्म कर देते
- साइबर अपराध को कवर करने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र भेजते थे
पुलिस की आशंका : गिरोह के तार बैंक कर्मियों की मिलीभगत से जुड़े हो सकते हैं। गिरोह पहले से अन्य राज्यों में भी मामलों में वांछित है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य खातों और आरोपियों की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ में सपा विधायक पर FIR दर्ज होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- “अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी”