खेल

ओवल टेस्ट: हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों ठोका शतक, इंग्लैंड जीत से 57 रन दूर – Utkal Mail

लंदन। हैरी ब्रूक (111) के शानदार शतक और उनकी जो रुट (नाबाद 98 ) के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन रविवार को चायकाल तक चार विकेट पर 317 रन बना लिए हैं और वह जीत से अब 57 रन दूर रह गया है। 

ब्रूक ने 98 गेंदों पर 111 रन की तेज-तर्रार पारी में 12 चौके और दो छक्के लगाए। रुट ने 135 गेंदों पर नाबाद 98 रन की संघर्षपूर्ण पारी में 12 चौके लगाए हैं। आकाशदीप ने चायकाल से पहले ब्रूक को आउट किया लेकिन तब तक वह इंग्लैंड को जीत की राह पर अग्रसर कर चुके थे। 

चायकाल के समय रुट के साथ जेकब बेथेल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस सेशन में कुल 153 रन बने और सिर्फ एक विकेट गिरा है। इसी से पता चलता है कि यह मैच अब किस स्थिति में है। हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। अगर यह जारी रहा तो भारत के तेज गेंदबाजों को आराम करने का और कुछ मैजिक करने के लिए रिफ्रेश होने का समय मिल जाएगा।

लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह मैच अब भारत की पहुंच से बाहर जा चुका है। इससे पहले इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में बेन डकेट ने तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। 

बेन डकेट ने 83 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाये। इसके बाद 28वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान ऑली पोप (27) को पगबाधा आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट पर 164 रन बना लिये थे और हैरी ब्रूक (नाबाद 38) और जो रूट (नाबाद 23) क्रीज पर मौजूद थे। 

पहले सत्र में भारतीय टीम को दो सफलताएं मिली, वहीं इंग्लैंड ने 114 रन भी बनाए हैं। हैरी ब्रूक का कैच अगर ले लिया जाता तो भारत हावी रहता लेकिन सिराज से गलती हो गई है। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।  


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button