ओवल टेस्ट: इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर बनाए 164 रन, जीत से 210 रन पीछे – Utkal Mail

लंदन। इंग्लैंड ने बेन डकेट (54) और हैरी ब्रूक (नाबाद 38) रनों की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में लंच तक तीन विकेट पर 164 रन बना लिये। अभी उसे जीत के लिए 210 रनों की जरुरत है तथा भारत को जीत के लिए सात विकेट चाहिये। इंग्लैंड ने कल के एक विकेट पर 50 रन से आगे खेलना शुरु किया।
आज सुबह के सत्र में बेन डकेट ने तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बेन डकेट को केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट करा दिया। बेन डकेट ने 83 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाये। इसके बाद 28वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कप्तान ऑली पोप (27) को पगबाधा आउटकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट पर 164 रन बना लिये है और हैरी ब्रूक (नाबाद 38) और जो रूट (नाबाद 23) क्रीज पर मौजूद है। पहले सत्र में भारतीय टीम को दो सफलताएं मिली, वहीं इंग्लैंड ने 114 रन भी बनाए हैं। हैरी ब्रूक का कैच अगर ले लिया जाता तो भारत हावी रहता लेकिन सिराज से गलती हो गई है।
अगला सत्र इस मैच का सबसे अहम् हो सकता है, यदि भारत 2-3 विकेट लेने में सफल रहा तो मैच में उनके पाले में आ सकता है लेकिन अगर इंग्लैंड ने 100 और रन बनाए और कोई विकेट नहीं गंवाया तो भारत मुश्किल में होगा। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।