भारत

स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले में सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार – Utkal Mail

नई दिल्लीः स्वतंत्रता दिवस अब बस 10 दिन ही दूर है लेकिन उससे पहले दिल्ली के लाल किले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। लाल किले की सुरक्षा में तैनात एक हेड कांस्टेबल सहित 7 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। 

आपको बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के तहत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां रोजाना मॉक ड्रिल करती हैं। शनिवार को हुई एक ऐसी ही ड्रिल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम सादे कपड़ों में डमी बम लेकर लाल किले के परिसर में दाखिल हुई, लेकिन वहां पर तैनात पुलिसकर्मी इस डमी बम का पता लगाने में नाकाम रहे और इसे सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर लिया गया। इस गंभीर चूक के बाद सभी 7 पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया।

तत्काल कार्रवाई और सख्त हिदायत  

शनिवार को विशेष सेल की एक टीम ने सादे कपड़ों में डमी बम के साथ लाल किले में प्रवेश किया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की इस विफलता को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। डीसीपी राजा बांठिया ने बाकी जवानों को सख्त निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसी चूक न हो। 

5 बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी  

लाल किले से जुड़ी एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को परिसर में जबरन घुसने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया है। इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरी करते थे। पुलिस को इनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद हुए हैं। 

पुलिस की जांच जारी  

फिलहाल, पुलिस इन बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके लाल किले में घुसने के इरादे का पता लगाया जा सके। इस घटना ने स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की जरूरत को उजागर किया है।

यह भी पढ़ेंः नदियां बेकाबू, बेतहाशा बारिश, 12 लोगों की मौत… उत्तर प्रदेश में बाढ़ से बर्बादी, राज्य के कई इलाकों में हालात चिंताजनक


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button