भारत

नेशनल हेराल्ड की लूट… लिखे बैग के साथ JPC की बैठक में पहुंचीं बांसुरी स्वराज, खींचा सबका ध्यान, देखें वीडियो – Utkal Mail

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर कांग्रेस पर दबाव बनाए रखने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक संसदीय समिति की बैठक में ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा बैग लेकर पहुंचीं। बांसुरी स्वराज ‘एक साथ चुनाव कराने’ के प्रस्ताव वाले विधेयकों पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए संसद भवन पहुंचीं। उनके काले रंग के बैग पर लाल रंग से ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा हुआ था। 

बांसुरी स्वराज का ‘National Herald Ki Loot’ लिखा हुआ बैग लेने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। यह सीधे तरीके से एक राजनीतिक संदेश था क्योंकि नेशनल हेराल्ड मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा चार्जशीट दायर किए जाने के बाद से ही देश का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है।

इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति कौड़ियों के भाव मात्र 50 लाख रुपए में यंग इंडिया लिमिटेड ने हड़प ली। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जिसका 76 प्रतिशत मालिकाना हक गांधी परिवार के पास है।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। कांग्रेस ने इस आरोप को अपने शीर्ष नेताओं के खिलाफ सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से बदले की कार्रवाई करार दिया है। 

उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, भारतीय विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष बी एस चौहान और जाने-माने वकील तथा कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी उन लोगों में शामिल हैं, जो एक साथ चुनाव कराने के विषय पर संसद की संयुक्त समिति के समक्ष अपने विचार रखेंगे। भाजपा सांसद पी पी चौधरी इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:-दलितों पर अत्याचार को गंभीरता से लेकर केंद्र व राज्‍य सरकारें करें सख्त कार्रवाई : मायावती


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button