Pakistan: अल अजीजिया मामले में नवाज शरीफ की याचिका पर 7 दिसंबर को सुनवाई, IHC ने जारी की कॉज लिस्ट – Utkal Mail
इस्लामाबाद। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की याचिका पर आगामी सात दिसंबर को सुनवाई करेगा।
मुख्य न्यायाधीश आमेर फारूक और न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब की पीठ संबंधित मामले की सुनवाई करेगी। आईएचसी के रजिस्ट्रार कार्यालय ने कॉज लिस्ट जारी कर दी है। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को जुर्माने के साथ सात साल की सजा का एलान किया था।
आईएचसी ने हालांकि पहले ही शरीफ को आरोपों से बरी करते हुए एवेनफील्ड संपत्ति संदर्भ में उनकी याचिका स्वीकार कर ली है।आईएचसी ने इस संबंध में एक संक्षिप्त लिखित आदेश जारी किया था और कहा कि विस्तृत फैसला बाद में दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:- नेपाल से चीन के लिए नई उड़ान सेवा शुरू, पर्यटन एवं व्यापार को मिलेगा बढ़ावा