शहीद जवानों को श्रद्वांजलि देने साइकिल से भारत यात्रा
नावाडीह (बेरमो) : भारत के वीर शहीद जवानों को श्रद्वांजलि अर्पित करने को मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस महाराष्ट्र में कार्यरत अजीत पांडुरंग ने साइकिल से भारत के सभी राज्य का भ्रमण कर रहे है । उनका यह यात्रा बीते 26 सितंबर 2022 को महाराष्ट्र से प्रारंभ हुआ । शुक्रवार को नावाडीह पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया । बाद में अजीत पांडुरंग ने बताया कि वह डिफेंस विभाग में कार्यरत है और आतंकवादी के हमला से शहीद हो रहे जवान को श्रद्धांजलि देने को वो साइकिल से यात्रा शुरु की है । वह अब तक महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश आदि राज्य का भ्रमण करते हुए झारखंड में प्रवेश किए है । झारखंड के बाद व उड़ीसा और फिर दक्षिणी राज्य का भ्रमण कर अपनी यात्रा गोआ में संपन्न होगा । यह भी बताया कि प्रतिदिन वह लगभग दो सौ किलोमीटर की यात्रा साइकिल से कर रहे है । यह भी कहा कि यह काम से उन्हें बहुत सुकून मिल रहा है कि वह अपनी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन कर पा रहा हूं । अजीत ने यह भी बताया कि वह तीन माह का अवकाश लेकर यह भ्रमण कर रहा हूं । यात्रा संपन्न होने के साथ वह अपनी ड्यूटी को ज्वाइन कर लेंगे । यहां सैयद नन्हें परवेज, विजय करमाली आदि उपस्थित थे ।