भारत
कांग्रेस का बड़ा फैसला, राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का फैसला किया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पार्टी के इस फैसले के बारे में सूचित करते हुए लोकसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब को पत्र भेजा है। राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी को केवल चुनाव के समय ही आते हैं जंगलराज के जंगली सपने : तेजस्वी